विजय शंकर
पटना । राज्यसभा उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी श्यामनंदन प्रसाद का नामांकन पत्र शुक्रवार को अवैध घोषित कर दिया गया है। श्यामनंदन प्रसाद ने 10 प्रस्तावकों की सूची नहीं दी थी, इसक कारण उनका नामांकन रद्द किया गया है। अब बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार मोदी का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय हो गया है। राज्य सभा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2020 थी ।
नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर 2020 को की गयी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर और मतदान की तिथि 14 दिसंबर तय है । मतदान की सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी और मतगणना की तिथि 14 दिसंबर को किया जायेगा।
इससे पहले गुरुवार को राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए राजद का कभी इरादा ही नहीं था। चूंकि यह सीट दलित समुदाय से आने वाले दिग्गज नेता रामविलास पासवान जी के निधन से रिक्त हुई थी इसलिए लोग चाहते थे कि बिहार के विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाता। ऐसा होने पर हर बिहारी अपने को गौरवान्वित महसूस करता और एक अच्छा संदेश भी जाता ।