बिहार ब्यूरो 
पटना : रेलवे की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पापुलर केटेगरी) भर्ती परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर देश की संपत्ति  का नुक्सान करना गलत है । श्री मल्लिक ने भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा बेरोजगार युवाओं के हित में पहल करने का स्वागत किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा, श्री सुशील मोदी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर छात्रों की मांगों को क्रियान्वित करने का जो अनुरोध किया हैं, ये छात्रहित में सराहनीय कार्य हैं। श्री मल्लिक ने कहा ,  छात्रों और नौजवानों के हित में यदि केंद्र व राज्य सरकार कार्य करेगी, तो वह सराहनीय होगा ।
 
श्री मल्लिक ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने छात्रों की सभी मांगें मान ली हैं, इसके बावजूद आज देश के कई विपक्षी दल के नेताओं द्वारा बिभिन्न राज्यों में रास्तों को जाम कर देना, सरकारी संपत्ति जलना , सड़कों पर टायर जलाना, सार्वजनिक जगहों पर नारेबाजी करने का कोई औचित्य नहीं हैं। 
 
बिभिन्न राज्य में चल रहे विरोध पर विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जो विरोध प्रदर्शन किया, उसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने दुर्भाग्यपूर्ण बतलाया हैं। श्री मल्लिक ने कहा कि राजनीतिक दल और उनके नेताओं का मकसद अभ्यर्थी के उज्जवल भविष्य को बढ़ावा देना होना चाहिए न की उन्हें उग्र प्रदर्शन करने के लिए बढ़ावा और उनका साथ देना चाहिए ।
 
 
 
 
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *