बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच हाथापाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा भाजपा के पांच विधायकों को सस्पेंड किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रदेश भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के इस कार्रवाई को राजनीतिक कार्रवाई करार दिया है और उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के बजाय तृणमूल कांग्रेस का स्पीकर बताया है। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शुभेंदु अधिकारी सहित मनोज टिग्गा, शंकर घोष, नरहरी महतो और दीपक बर्मन, इन पांच भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने प्रमाणित कर दिया है कि वह विधानसभा के स्पीकर नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस के स्पीकर है। आज लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन है।”
——-
कोलकाता पुलिस अधिकारियों पर हमले का आरोप
– बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर कोलकाता पुलिस अधिकारियों पर सादी वर्दी में विधानसभा में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने और भाजपा विधायकों पर हमले के आरोप लगाए हैं। सदन में दोनों पक्षों के विधायकों के बीच हाथापाई के बाद बाहर निकले अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को शादी वर्दी में पहले ही विधानसभा में घुसा दिया गया था जिन्होंने साजिशन भाजपा विधायकों पर हमले किए हैं। हालांकि इस बाबत कोलकाता पुलिस की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।