नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
जमुई। आज पूर्व केंद्रीय मंत्री बेलछी प्रखंड के सिकंदरा हाई स्कूल मैदान में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की आज बिहार में पुरी तरह सिस्टम फेल हो गया है आज पुलिस प्रशासन शिर्फ मुँह सूंघने का काम कर रही है जब की प्रशासन का काम है रेगुलर कानून वियवस्था को बहाल करना । उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि सरकार हर छेत्र में विफल हो गई है। सरकार को चाहिए की जिसतरह केंद्र सरकार किसान को छ हजार रुपया देती है उसी तरह बिहार सरकार को भी चाहिये की वो किसानों को डायरेक्ट लाभ दे ना कि नुकसान का इन्तज़ार करे । इस मौके पर उन्होंने आगे कहा की सरकार को स्वास्थ के छेत्र में विशेष ध्यान दे ।
मंच का संचालन टीम आरसी पी नेता श्री आशीष रंजन सिंह ने किया और अध्यक्षता श्री संजय कुमार ने किया । जनसभा को संबोधित वरिष्ठ नेता विपिन यादव जी विनोद मुखिया जी प्रवीण चन्द्रवंशी , बिशन कुमार विट्टू,राघव धर्मेंद्र सिंह, सनी पटेल,विजय शर्मा,अनिल पटेल ,कौशल सिंह,विष्णुदेव प्रसाद, ई शशि पटेल,कुमार जी,चुन्नू पांडेय,अमर सिन्हा,अमितेश पटेल समेत अन्य नेता जानता को संबोधित किये ।