राज्यपाल महामहिम आर.एन. रवि ने बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के निमंत्रण पर बिहार आकर दिया सन्देश 

vijay shankar

पटना : बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के निमंत्रण पर तामिलनाडु के राज्यपाल महामहिम आर.एन. रवि, एसोसिएशन के सदस्यों के
साथ संवाद कार्यक्रम के लिए पधारे। देश के आजादी के समय तामिलनाडु बहुत ज्यादा विकसित राज्य नही था।
वर्तमान में तामिलनाडु देश में विनिर्माण क्षेत्र में काफी विकसित प्रदेश है। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्द्य यह जानना तथा समझना था कि वे
कौन-ंकौन से कारक रहें जिसने तामिलनाडु को औद्योगिक रूप से विकसित राज्यों के श्रेणी में खड़ा करने में मदद की।
तामिलनाडु के विकसित होने के कारकों की चर्चा करते हुए राज्यपाल महोदय ने बताया कि किसी भी क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए मुख्य रूप से चार
अवयव होते हैं -ंउचय जमीन, श्रम संसाधन, पँूजी तथा दूसरी अन्य लॉजिस्टिक सुविधाएं।
उन्होंने बताया कि तामिलनाडु ने भविश्य  की औद्योगिक विकास को ध्यान में रखकर लैंड बैंक का बड़ा पूल तैयार किया। आज तामिलनाडु
में औद्योगिक भूखण्ड की कोई कमी नही है। भूखण्ड की उपलब्धता के साथ-साथ तामिलनाडु ने उद्योगों की जरूरतों के मद्देनजर अपने यहाँ
स्कील्ड लेबर का बड़ा पूल तैयार किया। आज तामिलनाडु में उद्योगों को स्कील्ड लेबर उपलब्धता की कोई परे-रु39याानी नही है। देश के सर्वाधिक 20
टॉप टेन आईटीआई में से 8 आईटीआई तामिलनाडु के पास है। आईआईटी मद्रास जो देश का एक प्प्ररतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान है का
लाभ राज्य के उद्योगों को मिलता है। राज्य में औद्योगिक एवं विकास का महौल कायम हो जाने के कारण राज्य में औद्योगिक पँजी की बहुत ज्यादा
परेशनि  नही है। निवेशक के लिए तामिलनाडु एक पसंदीदा जगह है।

उन्होंने आगे बताया कि तामिलनाडु सरकार ने ‘गाईडेन्स ब्यूरो’ नाम से एक संस्था स्थापित कर रखी है जो राज्य में सिंगल विण्डों के रूप में काम करती
है। इसके साथ ही तामिलनाडु को प्राकृतिक लाभ के रूप में समुद्र तट उपलब्ध है जो आयात-ंउचयनिर्यात को बढ़ावा देने में सहायक है। इसके साथ
ही तामिलनाडु ने रेल तथा सड़क मार्ग का बहुत अच्छा नेटवर्क तैयार किया है। तामिलनाडु एमएसएमई में कार्यरत औद्योगिक इकाईयाँ उच्चे दर्जे का
काम कर रही है। यहाँ तक कि अमेरिका में बनने वाले बोईंग श्रेणी के वायुयान में लगने वाले बहुत सारे कल-पुर्जे तामिलनाडु के एमएसएमई प्रक्षेत्र
में कार्यरत औद्योगिक इकाईयाँ कर रही हैं। आज देश में तामिलनाडु ‘प्रिन्टिग हब’ के रूप में अपनी पहचान कायम कर रखी है।

बिहार के औद्योगिकरण के परिपेक्ष्य में अपने विचारों को रखते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में निवेश की
काफी संभावनायें हैं इसके साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाईल प्रक्षेत्र में भी राज्य में अच्छा निवेश कर सकता है। उन्होंने राज्य के
उद्यमियों को यह आश्वसन दिया कि यदि राज्य के उद्यमी तामिलनाडु में आकर वहाँ के  औद्योगिक विकास को समझना चाहते हैं तो वहाँ के
उद्यमियों एवं औद्योगिक इकाईयों से कनेक्ट करवाने के लिए तैयार हैं। इसके पूर्व बीआईए के अध्यक्ष के.पी.एस. केशरी ने राज्यपाल महोदय का
राज्य के उद्यमियों की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के अलावा महासचिव श्री गौरव साह, पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण अग्रवाल तथा श्री राम
लाल खेतान के साथ बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed