ट्वीट करके अपनी नाराजगी का का पुनः किया है इजहार
विश्वपति
पटना। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है। पिता के समझाने बुझाने और परिवार की प्रतिष्ठा का हवाला देने के बाद भी उनका गुस्सा सामने आ रहा है ।
कारण उनके भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजद के बड़े नेता अब खुलकर उनकी उपेक्षा और अवहेलना करने लगे हैं। शिवानंद तिवारी ने तो कह दिया है कि उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
इन बातों से तेज प्रताप काफी दुखी हैं उन्होंने आज ट्वीट करके भी अपने भावना का इजहार किया है। वास्तव में स्टार प्रचारकों की सूची में अपना नाम गायब देखने के अलावा उन्होंने माता राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम भी गायब देखा।
मां बहन के नाम पर वे तेजस्वी पर हमले कर रहे हैं और अपने ट्वीट में अंधेरा करके संबोधित किया है।
तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव को खुली चुनौती दे दी है। तेजप्रताप ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘अंधेरा’ कह संबोधित किया और कहा देख ले तेरा मुंह काला हो गया।
तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को ट्वीट कर भावुक अंदाज में लिखा है।
तेजप्रताप ने कहा कि ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया.माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया…मेरा नाम रहता ना रहता मां और दीदी का नाम रहना चाहिए था…इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेगीं,दशहरा में हम मां की ही आराधना करतें हैं ना जी।
बता दें, तेजप्रताप यादव लगातार तेजस्वी की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लालू प्रसाद को बंधक बनाने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने कहा था कि हमारे पिता लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है। वे पटना आना चाहते हैं लेकिन आने नहीं दिया जा रहा। इसके बाद भारी बवाल हुआ था।
इसके बाद नाराज तेजप्रताप को मनाने की कोशिश है कि नहीं हुई उसके बाद उन्होंने कांग्रेस के नेता अशोक राम से मुलाकात कर लिया । इस बात की पूरी चर्चा है कि वह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।