तेजस्वी को चहिए वे यात्रा के दौरान मां पिता काल के जमीन लेकर नौकरी देने के लिए जनता के बीच माफी मांगे
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोज लाल दास मनु ने विपक्ष के नेता तेजस्वी द्वारा पंद्रह अगस्त से निकाल रहे यात्रा को पिकनिक यात्रा बताते हुए कहा कि तेजस्वी अपने मां पिता के शासन काल मे भ्रष्ट्राचार से कमाए करोड़ो अरवो रूपये मे बढ़ोतरी के लिए विधान सभा टिकट के नाम पर राशि जुटाने के लिए यात्रा पर जा रहे है। विधान सभा सत्र के दौरान गायन रहने वाले तेजस्वी को जनता के आवाज को उठाना चाहिए था तो विदेश घूम रहे थे। जनता की समस्या की बात करने वाले तेजस्वी को चहिए वे जनता के बीच नौकरी के बदले जमीन लेने, मां पिता द्वारा करोड़ो रुपए कमाने और हुए सैकड़ों नरसंहार के लिए माफी मांगना चाहिए।
श्री मनु ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी और लालू रावड़ी के कुकृत्य से भली भांति परिचित हैं इसलिए इसका कोई असर नहीं होने वाला है, हा हर बार की तरह पिकनिक जरूर मनेगी तथा विधान सभा के नाम पर उगाही जरूर कर लेंगे।