विजय शंकर
पटना । प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज संवाददाता सम्मलेन में कहा कि 2021 में फिर उपचुनाव संभावित है और इसके लिए न सिर्फ विधायकों, चुनाव में हारे उम्मीदवारों से मैंने तैयार रहने को कहा है बल्कि कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहने को कहा है । उन्होंने कहा कि बेईमानी से नीतीश कुमार चुनाव जीते हैं और राजद इसके विरोध में न्यायालय में जा चुकी है , फैसला आने का पार्टी इन्तजार कर रही है । उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने पर अभी तक पार्टी ने फैसला नहीं लिया है मगर इसपर विचार कर फैसला लिया जायेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला लेंगे । उन्होंने कहा कि राजद नार्थ ईस्ट में चुनाव लड़ती रही है और मणिपुर में अभी उनकी पार्टी के 4 विधायक हैं ।
तेजस्वी ने कहा कि बीते चुनाव का ऐसा हाल रहा कि मुंगेर में वोट दो लाख पड़े और गिनती सवा दो लाख वोटों की हुई । सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है कि लोकतंत्र को वह जिन्दा रखेगी ।
उन्होंने कहा कि देश में किसान आंदोलन का राजद समर्थन करता है । अबतक 18 किसानों की मौत हो चुकी है जो किसी भी सरकार के लिए शर्म की बात है । किसानों कि लडाई को वे गाँव-गाँव तक ले जायेंगे । किसानों के बहाने तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की मंडियों को खत्म कर दिया । बिहार के किसानों की देश में सबसे कम आय है । यही हाल रहा तो बिहार के किसानों को भिखारी बना देंगे नीतीश कुमार । आज बिहार नीचे पायदान पर पहुंच गया है जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड में अधिक है । क्या यह सच नहीं है कि महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा में जो मजदूरी कर रहे हैं, वह बिहार के किसान हैं । आखिर किसान मजदूर क्यों बने हैं । अगर इसका विरोध नहीं करेंगे और सड़कों पर नहीं जाएगे,तो बिहार के किसान भिखारी हो जाएंगे. इसलिए इसका विरोध जरूरी है ।
तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक हम और हमारी पार्टी पूरी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी है । स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पूरे बिहार में राजद की ओर से जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम किया जा रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग इस काले कानून का विरोध कर रहे हैं पर किसानों को गाली दी जा रही है। किसानों आंदोलन के बारे में कई गलत अफवाह उड़ाई जा रही है । तेजस्वी ने कहा कि हमलोग किसानों के साथ खड़े है । किसानों की कई बार समस्या को उठाया है. जो किसानों के सवाल एमएसपी को लेकर रहा है । इसको लेकर कानून में कोई चर्चा नहीं है ।
तेजस्वी ने कहा कि पहले भी देखा गया है कि जो केंद्र सरकार के फैसले रहे हैं उसका रिजल्ट खराब रहा है । चाहे वह नोटबंदी हो या जीएसटी हो. उसका परिमाण सबकों पता है ।