संजय श्रीवास्तव
आरा। आज अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार ईदुभूषण के अध्यक्षता एवं संचालन मोनु सिंह ने किया ।।ग्राम खोपीरा में भारतीय राष्ट्रीय किसान संगठन के सुप्रीमों स्व0बरमेश्वर नाथ सिंह “मुखिया “जी कि 13वीं शहादत दिवस के रूप में मनाया गया ।श्रद्धासुमन अर्पित की गई।
एवं निःशुल्क हेल्थ कैंप लगा कर सैकङो लोगों शारीरिक जांच एवं दवा उपलब्ध कराई गई। ।मुख्य वक्ता के रूप में समाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार नें कहा की भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन की स्थापना स्व बरमेश्वर नाथ सिंह मुखिया जी को क्यों करना पड़ा तत्कालिक लालु- राबङी की सरकार साजिश के तहत किसान एवं मजदूरों को जातीगत एवं समाजिक तौर पर हिंसा -झगड़ा करा कर बिहार की सत्ता में रह कर बिहार के जनता का ध्यान भटका कर सत्ता में रह कर भ्रष्टाचार कर मलाई खाना उद्देश्य था ,साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार की सरकार ने देखा की किसान नेता बरमेश्वर नाथ सिंह मुखिया जेल से रिहाई के बाद किसान एवं मजदूर को एक करने के लिए बिहार में घुम-घुम कर सरकार के खिलाफ गरीबों एवं किसानों का बात करने लगें तो सरकार के आंख की किरकीरी बनने लगें तों उनकी सत्ता संरक्षित गुडों द्वारा हत्या करा दि गई।शहादत दिवस में शामिल वक्ता में समाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह ,मंटु सिंह ,अमीत राय(मुखिया),अमीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रविशंकर सिंह उर्फ भोलु प्रिंस,भोला जी, गोपाल जी आदि सैकङो लोग उपस्थित हो कर श्रद्धांजलीअर्पित कियें। ।