बेंगलुरु से आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लाई मुंगेर पुलिस
मनीष कुमार
मुंगेर : सोए अवस्था में 25 वर्षीय युवक की तलवार से गला रेत कर हत्या के मामले का आज खुलासा हो गया । एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि आरोपी मृतक के चाचा का साला निकला । बेंगलुरु से आरोपी की गिरफ्तारी की गयी । एसपी ने कहा मृतक ने आरोपी से नौकरी के नाम पर 12 लाख रूपये लिए थे तथा मैट्रिक और आई आई टी के सर्टीफिकेट भी रखे हुए था , मृतक ना ही पैसे दे रहा था और ना ही सर्टीफिकेट लौटा रहा था । आरोपी राजेश ने कहा नौकरी भी नही लगाया और ना ही सर्टीफिकेट लौटा रहा था । मेरी उम्र भी खत्म हो रही थी नौकरी के लिए।इसलिए आक्रोश में यह घटना को अंजाम दिया।

मामला है की 6 अक्टूबर को मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरगंज बाजार स्थित मुढेरी कुशवाहा टोला गांव में 25 वर्षीय युवक विश्वजीत दीपांकर उर्फ़ बी.डी.की सोए अवस्था में तेज धारधार तलवार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी । वही पुलिस ने घर से सटे पुआल के ढेर पर प्रयुक्त तलवार पुलिस ने बरामद कर लिया लेकिन पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया ।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार उर्फ़ कारू सिंह को बेंगलुरु पुलिस की मदद से महादेवपुर थाना क्षेत्र के गरुडाचार पाल्या से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा गिरफ्तार आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा की मृतक विश्वजीत दीपांकर ने नौकरी के नाम पर 12 लाख रूपये लिए थे और कुछ सर्टिफकेट लिए थे लेकिन मांगने के बाद भी वो लौटा नहीं रहा था। जिसके कारण आरोपी को गुस्सा आ रहा था , जिसको लेकर 5 अक्टूबर को बेंगलुरु से प्लेन से पटना आया और तारापुर बाजार में तलवार खरीदा और घर में सुबह हत्या कर फिर पटना से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु चला गया । उन्होंने कहा, इस हत्या की गुत्थी मेनुअल और टेक्नीकल के आधार सुलझी । हत्या की गुत्थी सुलझने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़गपुर के राकेश कुमार, थानाध्यक्ष सहायक अवर निरीक्षक रविकांत प्रसाद और जिला सुचना इकाई की टीम का भरपूर सहयोग मिला । उन्होंने कहा गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार उर्फ़ कारू सिंह असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव के पुरषोत्तमपुर गावं का रहने वाला है। वही इस हत्या के मामले में मृतक के पिता ने उसे नामजद अभियुक्त बनाया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *