सुबोध कुमार साहा
किशनगंज । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, भागलपुर इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाये जा रहे कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 व आत्मनिर्भर भारत जागरूकता अभियान व भारत सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रथ आज किशनगंज पहुंचा और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सम्बद्ध कमल संगीतालय दल द्वारा किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बस्ताकोला गांव में ग्रामीणों के बीच सांस्कृतिक में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों *को* जागरूक किया गया। मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सीमांचल क्षेत्र में आम-जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रथ अगले एक सप्ताह तक किशनगंज और उसके बाद कटिहार के विभिन्न प्रखंडों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ आम जनता के बीच जाकर कोविड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0 तथा आत्मनिर्भर भारत सहित भारत सरकार की योजनाओं के बारे में भारत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि इस रथ को 21 फरवरी 2022 को पटना में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया था।