लोगों ने कपड़े के आधार पर शवों की पहचान, लेनदेन के विवाद में नजदीकी ने मारा
गिरिडीह ब्यूरो
गिरिडीह । झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरी के रहने वाले दो व्यापारी भाइयों अंशु वर्णवाल और चंदन वर्णवाल का शव जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के गरही के मनवा जंगल से बरामद हुआ है.। दोनों युवकों के शव का कंकाल क्षत-विक्षत स्थिति में मिला है । इनकी पहचान कपड़े और बरामद बाइक के आधार पर की गई। दोनों भाई बीते 22 जून से लापता थे । इसको लेकर परिवार वालों ने अपहरण का केस तीसरी थाने में दर्ज करवाया था ।पुलिस का मानना है कि लेनदेन के विवाद में नजदीकी ने मारा है क्योंकि दोनों जमुई के ही रहने वाले थे । लोगों ने कपड़े के आधार पर शवों की पहचान की है ।
बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में जमुई के खैरा पुलिस से भी गुहार लगाई थी.। मृतक अंशु वर्णवाल और चंदन वर्णवाल जमुई जिले के खैरा इलाके के चरैया गांव के रहने वाले थे ।. बीते कुछ वर्षों से अपने परिवार के साथ झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरी में रहकर व्यवसाय करते थे । आरोप है कि दोनों भाई अभ्रक का अवैध व्यापार करते थे जो जंगली इलाकों में मिलता है । ऐसे में आशंका है कि पैसे के लेनदेन के कारण ही उनके किसी करीबी ने उनको गरही इलाके में बुलाया और फिर उनकी हत्या कर दी.। बीते 2 जुलाई को लापता व्यापारी भाइयों का पर्स परिजन को इसी इलाके में मिला था ।
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि झारखंड के तीसरी के रहने वाले दोनों भाई के लापता होने की सूचना वहां के स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी.। पुलिस कप्तान ने बताया कि बुधवार को दिन में जानकारी मिली कि जंगल के इलाके में दो लोगों का शव कंकाल के रूप में मिला है । मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े के आधार पर पहचान करते हुए दोनों भाइयों के बारे में बताया है.। पुलिस इस मामले को अनुसंधान कर रही है.।