रांची ब्यूरो 

रांची. वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिवक्ता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने आज संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2022-23 के आम बजट को कोरोना के कारण उत्पन्न प्रतिकूल स्थिति और संकट के काल में संतुलित, संकल्पित और व्यापक दृष्टिकोण से परिपूर्ण बजट बताया है.
डॉ.बब्बू ने कहा कि वर्तमान बजट प्रस्ताव न केवल सुदृढ़ और संकल्पित भारत की विकास यात्रा को तीव्र गति को बढ़ावा देगा बल्कि सभी क्षेत्रों की समृद्धि और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प की दिशा में एक मजबूत कदम है. उन्होंने कहा कि इस बजट में विशेष रूप से किसानों को काफी राहत दी गयी है क्योंकि अब वे सीमित स्तर पर न्यूनतम समर्थित मूल्य पर अपना अनाज बेच सकेंगे. कोविड के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के परिदृश्य में सरकार द्वारा बच्चों के लिए दो सौ चैनल खोलने का निर्णय का स्वागत करते हुए डॉ.बब्बू ने कहा कि सरकार के इस दूरगामी निर्णय से अभूतपूर्व बदलाव आयेगा. रक्षा बजट में वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *