Navrashtra मीडिया
पटना 31 मार्च : मुख्यमंत्री श्नीतीश कुमार ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ जाकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआयें ली और ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरिया पहुंचकर वहां के सदस्य डॉ० फरीद अमानुल्लाह एवं पूर्व विधान पार्षद श्री गुलाम रसूल बलियावी से मुलाकात कर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। एदार-ए-शरिया के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और राज्य की तरक्की के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका आभार जताया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह-ए-मुनएमिया पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं हजरत सैयद शाह शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी के साथ मिलकर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की दुआ की। साथ ही वहां मौजूद लोगों को ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री तकिया शरीफ, मित्तन घाट, पटना सिटी स्थित खानकाह बारगाहे इश्क पहुंचकर वहां के सज्जादा नशीं सैयद शाह ख्वाजा आमिर शाहिद सहित अन्य लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री एक्जीविशन रोड स्थित डॉ० अहमद अब्दुल हई के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित डॉ० मो० ग्यासुद्दीन रई साहब के आवास, आशियाना दीघा रोड स्थित पूर्व सांसद श्री अहमद अशफाक करीम के आवास, दानापुर छावनी स्थित हाजी मोहम्मद इलियास उर्फ सोनू बाबू के आवास, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अब्बास एवं बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इर्शादुल्लाह के आवास पर जाकर ईद की बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
ईद-उल-फितर के अवसर पर विभिन्न जगहों पर भ्रमण के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद श्री गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री गुलाम रसूल वलियाबी, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, जिलाधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।