बिहार ब्यूरो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल देर शाम आईजीआईएमएस जाकर वहाँ इलाजरत ऊर्जा तथा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। एक दिन पूर्व आईजीआईएमएस में बिजेन्द्र प्रसाद यादव की सर्जरी हुयी थी। मुख्यमंत्री ने बिजेंद्र प्रसाद यादव से मुलाकात के क्रम में चिकित्सकों से बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।