पटना महानगर द्वारा रामकृष्णा नगर सेक्टर में लगाया गया सदस्यता स्टाॅल

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना। पटना महानगर द्वारा रामकृष्णा नगर सेक्टर में सदस्यता अभियान के तहत लगाए गए स्टाल का उद्घाटन करते हुए बिहार प्रदेश जदयू अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में हमारे नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर पूरा देश बड़ी उम्मीद और आशा भरी नजरों से देख रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि आने वाले समय में देश की राजनीति में उनकी केन्द्रीय भूमिका होगी।

पटना महानगर के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार पटेल की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि पार्टी का वर्तमान सदस्यता अभियान हम सभी के लिए एक महायज्ञ के समान है, जिसमें हम सभी को अपने योगदान की आहुति देनी है। हमलोग तय समय-सीमा में पार्टी से लोगों को जोड़ एक नया रिकाॅर्ड कायम कर अपने नेता का मनोबल और उनकी ताकत को बढ़ाएंगे।

महानगर के अध्यक्ष श्री रविंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि हमलोग पटना महानगर के हर वार्ड में स्टाॅल लगाकर पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने में लगे हैं। हम लोगों को सदस्य बनाने के साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व विकास-कार्यों से भी अवगत करायेंगे। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि पटना अपने लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाएगा। सदस्यता अभियान के तहत लगाए गए स्टाल पर पटना जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री अरूण कुमार मांझी, श्री निहोरा प्रसाद यादव, श्री रणविजय सिंह, श्री चंदन पटेल, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री अभिषेक कुमार उर्फ मंटू सिंह, श्री एस0 के सुमन, श्री पवन रजक, राजीव रंजन सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *