बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सिविल कोर्ट के बाहर ही कर दी हत्या, भीड़भाड़ वाले जगह से बेखौफ अपराधी हत्या कर हुआ फरार

गया ब्यूरो
गया – गया में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को अपनी उपस्थिति दर्ज किया है। बेखौफ अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए दिन के उजाले में शहर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के बाहर ही एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी है। अज्ञात अपराधी के द्वारा युवक को गले में गोली मारा गया था। गोली लगने के बाद सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार एवं सिटी डीएसपी पीएन साहू सहित स्थानीय थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच किया। वहीं मृतक को घायल अवस्था में मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विष्णुपद थाना क्षेत्र के विष्णु नगर मोहल्ले के बाबू राजके के रूप में की गई है ।
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक बाबू रजक गया व्यवहार न्यायालय में किसी मामले में गवाही देने के लिए पहुंचा था जिसके दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है । वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गौरतलब है कि मृतक बाबू रजक विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर लकड़ी बेचने का काम करता था। बहरहाल इस हत्या के पीछे कारण चाहे जो भी हो लेकिन लोगो मे इस बात का भी चर्चा हो रही है कि इतना भीड़ वाले स्थान पर पुलिस के जवान भी तैनात रहते हैं इसके बावजूद एक युवक की हत्या कर अपराधी बेखौफ कैसे फरार हो गया।