विजय शंकर

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना द्वारा मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया गया। 6 नवम्बर को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी बूथ पर एएमएफ़ यथा सुलभ एवं स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, हेल्प डेस्क, भूतल पर मतदान केन्द्र, दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए रैम्प, पोल वोलंटियर्स, पर्याप्त रौशनी, विद्युत, स्पष्ट संकेतक एवं दिशा-निर्देश, व्हीलचेयर, वोटर फैसिटिलेशन सेंटर, छायादार प्रतीक्षा केन्द्र इत्यादि सहित हर प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। त्योहार जैसे माहौल में मतदान का महापर्व मनाया जाएगा। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मतदाताओं की हर सुविधा का ख्याल रखें। मतदाता सूची में शामिल कोई भी निर्वाचक अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न हों। हर मतदान केन्द्र पर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्रों तक निजी वाहनों से मतदाताओं को आने में कोई प्रतिबंध नहीं है। मतदाता सूचना पर्ची मतदाता की पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में शामिल नहीं है। पहचान पत्र में सामान्य त्रुटियों को आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार नजरअंदाज करें। निर्वाचकों को डराने-धमकाने एवं प्रलोभन देने की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *