नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जिला पदाधिकारी, पटना-सह-नोडल पदाधिकारी, जाति आधारित गणना, 2022-सह-प्रधान गणना पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के द्वितीय चरण में डाटा इंट्री में प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी चार्ज पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारीगण तथा कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। ज़िलाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी से प्रगति के बारे में पूछा गया।
चार्ज से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि आज 2,00,270 परिवारों का BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किया गया। दिनांक 11 अगस्त, 2023 तक 8,62,770 परिवारों का BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किया गया था। इस प्रकार BIJAGA App पर डाटा इन्ट्री/सिन्क्रोनाइज किए गए परिवारों की अद्यतन संख्या 10,63,040 है जो कुल परिवारों की संख्या 13.69 लाख का 77.65 प्रतिशत है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी चार्ज पदाधिकारी विशेष प्रयास कर डाटा इंट्री कार्य में तेज़ी लाएँ। पर्यवेक्षकों के कार्यों का अनुश्रवण करें। कल शत-प्रतिशत इंट्री कराना सुनिश्चित करें। इसके निमित्त सभी चार्ज कार्यालयों में कल शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी संबद्ध पदाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग एवं बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल एवं प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी डाटा इंट्री कार्य का अनुश्रवण करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी पदाधिकारियों को बिहार जाति आधारित गणना, 2022 के डाटा इंट्री कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर शुद्धता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया।