2006 से नालंदा विश्वविद्यालय को नए रूप में विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध थे नीतीश कुमार

विजय शंकर

पटना । बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि 800 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद नालंदा विश्वविद्यालय की पुर्नस्थापना का सपना साकार हुआ है। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार वर्ष 2006 से नालंदा विश्वविद्यालय को नए रूप में विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध थे। केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद श्री नीतीश कुमार के प्रयासों को नई ताकत मिली। जिसका नतीजा है कि आज नालंदा विश्वविद्यालय अपने पुराने गौरव को समेटे हुए नया स्वरूप ले चुका है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा 455 एकड़ भूखंड मुहैया कराई गई। साथ ही नया कानून बनाकर आ रही बाधाओं को भी दूर करने का प्रयास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता और सफल नीतियों की परिणति है कि नए कैंपस का निर्माण कार्य ससमय पूरा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नालंदा विश्वविद्यालय शिक्षा के दीप से पूरे विश्व को प्रकाशित करने में सफल होगा और आधुनिक युग के शैक्षिक जरूरतों को भी पूरा करेगा।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय की पुर्नस्थापना से वैश्विक पटल पर बिहार के गौरवशाली इतिहास को नया आयाम हासिल होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विगत 18 वर्षो में समावेशी विकास के साथ-साथ पौराणिक विरासत को भी सहेजने और सँवारने का काम किए हैं। बिहार में डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है एवं बिहार अपनी खोई हुई पहचान को पुनः हासिल करने के लिए तेजी से अग्रसर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *