नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना। सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्राम कचहरी सचिव के नियत मानदेय एवं ग्राम कचहरी न्यायमित्र की नियत फीस की राशि के भुगतान हेतु कुल 47 करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपये राशि आवंटित की गई है।
ग्राम सचिव को मानदेय के रूप में 6 हजार रुपये एवं न्याय मित्र को नियत फीस की राशि 7 हजार रुपये प्राप्त होता है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दिसम्बर माह तक ग्राम कचहरी सचिव के लिए 22 करोड़ 84 लाख 20 हजार रुपये मानदेय के रूप में तथा ग्राम कचहरी न्यायमित्र के फीस के भुगतान हेतु 24 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराया गया है।
ग्राम सचिव/न्यायमित्र के मानदेय/फीस की राशि खाते में स्थानान्तरित किया जायगा।
