बिहार ब्यूरो

पटना : तीन दिवसीय वर्ष.समापन काव्य संध्या का समापन प्रसिद्ध कवि वसंत जमशेदपुरी जी की अध्यक्षता में सपन्न हुई। देश भर से प्रसिद्ध रचनाकार व गज़लकारों ने अपनी कविता व गज़ल का पाठ किया ,किसी ने वर्ष २०११ से मिले दर्द को उकेरा तो किसी ने आने वाले साल की सुखद कामना की । तीन दिवसीय ऑनलाईन आयोजन में 50 से अधिक रचनाकारों ने अपनी कविता का पाठ किया । प्रथम दिवस २०/१२/२१ को सीमा सिन्हा मैत्री जी की अध्यक्षता में लगभग १५ से अघिक कवयित्री बहनो ने काव्य पाठ कर जानेवाले साल को विदायी दी और आने वाले साल का अभिनंदन किया।
दूसरे दिन दिनांक २१/१२/२१ को वरिष्ट साहित्यकार प्रतिभा प्रसाद कुमकुम जी की अध्यक्षता में शाम 4 से 7 बजे तक कवि ,कवयित्रियों के काव्य पाठ से शमा बँधा । एक से बढ़कर एक कविता, गीत ,छंदो की बरसात हुई ।
तृतीय दिवस दिनांक २२/१२/२१ को रात्री ७ बजे से १० बजे तक सुप्रसिद्ध कवि वसंत जमशेदपुरी जी की अध्यक्षता में देश का प्रतिष्ठित कवि कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया जिसमे प्रमुख है …अनिता रश्मि ,रेणु मिश्रा त्रिवेदी राँची से ,रत्ना वर्मा जी धनबाद से , राज्यसभा (संसद) डायरेक्टर पीयूष कांती जी दिल्ली से , कमलनयन श्रीवास्तव पटना से , संजय कुमार राय कोलकता से ऑनलाईन माध्यम से जुड़े । गोष्ठी मे सरस्वती वंदना रश्मि सिंह जी प्रथम दिवस की ,कविता रानी जी ने दुसरे दिन तथा समापन दिवस पर रंजना वर्मा उन्मुक्त जी ने की । स्वागत भाषण इसी क्रम प्रतिमा त्रिपाठी जी ने किया ,संचालन बिंदु प्रसाद जी ने व धन्यवाद ज्ञापन मंच की संस्थापिका मनीषा सहाय सुमन जी ने प्रेषित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *