विजय शंकर
पटना । कल यानि 9 मार्च को राजेन्द्र नगर टर्मिनल के उत्तरी गेट ( राजेन्द्र नगर की तरफ, जो पिछले दस महीने से बंद है), पर 10 बजे सुबह से अनशन शुरू होगा । अनशन समाजसेवी विजय कुमार करेंगे और रेल प्रशासन से गेट को खुलवाने का अनुरोध करेंगे ।
जानकारी के अनुसार 3 मार्च को DRM , दानापुर को मिलकर मांग पत्र स्थानीय लोगों की ओर से दिया गया था । पत्र को DRM, कार्यालय ने प्राप्त भी किया था, मगर सप्ताह बीत जाने के बाद भी गेट नहीं खोला गया जिससे विवश होकर लोगों को अनशन करना पड़ रहा है ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लॉक डाउन हटाने पर देश भर के बंद किये गए स्टेशनों को रेल प्रशासन ने अब खोल दिया है लेकिन राजेंद्र नगर टर्मिनल के उत्तरी द्वार को अबतक नहीं खोला गया है जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है । इसी रास्ते से पीएमसीएच जाने के लिए लोग सर्वाधिक उपयोग करते हैं मगर उन्हें परेशानी हो रही है । इसे खोलने के लोगों का प्रतिनिधिमंडल दानापुर डीआरएम को ज्ञापन भी दे चुका है मगर अबतक गेट खोलने की दिशा में कोई करवाई नहीं हुई है । प्रशासन के इस रवैये के खिलाफ और गेट खोलने के अनुरोध के साथ स्थानीय लोग कल से आन्दोलन की शुरुआत कर रहे हैं ।