नेशनल ब्यूरो 

मुसरमबाग(हैदराबाद) : मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन (अल्पसंख्यक कार्य मन्त्रालय- भारत सरकार) सीखो कमाओ व अन्य योजनाओं द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित कराकर उन्हें रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है। यह जानकारी यहाँ मुसरमबाग, मलकपेट में डाटाप्रो प्रा० लि० द्वारा एमएईएफ के सहयोग से सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को सेक्रेटरी की ट्रेनिंग के लिए आयोजित सेन्टर पर निरीक्षण के पश्चात, युवाओं को सम्बोधित करते हुए एमएईएफ के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह ने कही।

 

श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार व केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का संकल्प है कि बेहतर समाज निर्माण के लिये युवाओं का शिक्षित होकर रोज़गार के साथ आत्मनिर्भर होना व महिलाओं का सशक्तिकरण भी ज़रूरी है, इसीलिए इस दिशा में बेहतर कार्य हो रहा है । इस सेन्टर पर सेक्रेटरी के लिए युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं जिसमें लगभग तीस प्रतिशत से अधिक महिला हैं । उस्ताद, नई मंज़िल, नई रोशनी, कौशल विकास योजना व सीखो कमाओ योजना इसी सकंल्प को पूरा कर रही हैं । इन योजनाओं द्वारा अल्पसंख्यक मन्त्रालय द्वारा गत सात वर्षों में लगभग 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कराकर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये हैं, इनमें पचास प्रतिशत लड़कियॉ हैं। कौशल विकास योजनाओं द्वारा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सहायक, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, हास्पिटलिटी असिस्टेंट, कारपेंटर, टेलरिंग, आफिस असिस्टेंट, बुटीक मैनेजर, हेयर स्टायलिस्टिक व डाक्युमेंटेशन असिस्टेंट आदि शामिल हैं। श्री सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त देश भर में हुनरहाट, हुनरवान दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों व ख़ानसामा को अपने उत्पादों की बिक्री हेतु वोकल फ़ार लोकल द्वारा स्वदेशी को वरीयता देते हुए मौक़ा मार्केट मुहैया कराने का प्रमाणिक प्लेटफ़ॉर्म बन गए हैं । गत छह वर्षों में 36 हुनरहाट के माध्यम से लगभग आठ लाख लोगों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। अब हैदराबाद 37वें हुनरहाट हुनरहाट की सफलता का गवाह बन रहा है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी के मार्गदर्शन में हुनरहाट अब जैम पोर्टल पर भी उपलब्ध है। श्री सिंह ने बताया कि फांउडेशन बच्चियो की शिक्षा के लिये छात्रवृत्तियाँ भी दे रहा है।कार्यक्रम में सरदार एस पी सिंह ने अल्पसंख्यकों के लिए फांउडेशन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में डाटा प्रो के स्टेट हेड जी रविन्दर, हरि कुमार, राजकुमार, देवाजी, राबिया सिद्दीक़ी, अशफां बेगम, जुवैरिया, फरहा बेगम, नाजिया, मोहम्मद इक़बाल, शाइक हमीदूद्दीन, फारूक, समीर खान, सरफराज, शोएब, सोमया व नसरीन आदि उपस्थित थे । रविन्दर कुमार ने श्री सिंह को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *