नीतीश सरकार बिहार में खेल व खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करा रही बेहतर व्यवस्था 

बिहार ब्यूरो 

 पटना : जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता एवं पटना विश्वविद्यालय वाॅलीबाॅल टीम के पूर्व कप्तान प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए राज्य की नीतीश कुमार सरकार बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करा रही है। स्कूल-काॅलेज स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से राज्य की प्रतिभा को अब नया मंच मिलेगा। खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद सभी विश्वविद्यालयों के स्पोर्ट्स विभाग इससे जुड़ेगें। स्पोर्ट्स कैलेंडर का भली-भांति पालन किया जाएगा। योग का भली भांति छात्रों के बीच प्रचार-प्रसार होगा।
प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले एथेलीट शिवनाथ सिंह, फुटबाॅल प्लेयर समेवा लाल और सी. प्रसाद के साथ अन्य महान खिलाड़ियों के नाम पर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में प्रतियोगिता के आयोजन का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने स्पोर्ट्स एजुकेशन की व्यवस्था को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तैयार किए जाने की बात कही है।
प्रो. नंदन ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय से उच्च स्तर के शिक्षण संस्थानों में स्पोर्ट्स का त्वरित गति से विकास होगा। प्रदेश में 18 से 25 वर्ष के वोटरों की संख्या 16 प्रतिशत है। इन युवाओं के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक मंच खेल विश्वविद्यालय के जरिए मिलने जा रहा है। इन युवाओं की ऊर्जा अब सकारात्मक दिशा में जाएगी तो देश व राज्य का नाम रोशन होगा।
प्रो. नंदन ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना एक दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है। राजगीर में 633 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा वहां खेल अकादमी का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में वहां पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना से सरकार युवाओं के लिए भविष्य के दरवाजे खोलेगी। अब वह दिन दूर नहीं, जब प्रदेश के खिलाड़ी देश के लिए परचम लहराएंगे।
प्रो. नंदन ने कहा कि अगले ओलंपिक के लिए प्रदेश के इच्छुक खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। अब बिहार उन गिने-चुने प्रदेशों में शामिल होने जा रहा है, जहां खेल विश्वविद्यालय है। मणिपुर ही एक ऐसा राज्य है, जहां केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय है। जून 2018 में इसकी स्थापना हुई थी। इसके अलावा तमिलनाडु में फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, गुजरात में स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और राजस्थान क्रीड़ा विश्वविद्यालय हैं। डीम्ड यूनिवर्सिटी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान भी खेल के क्षेत्र में काम कर रही है। अब बिहार का नाम भी इस सूची में जुड़ने वाला है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *