सांसद ने जहानाबाद स्टेशन की बदहाली का मुद्दा संसद में उठाया
 
नव राष्ट्र मीडिया न्यूज
 
नई दिल्ली/पटना/जहानाबाद। बिहार में अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। इन सुविधाओं की बहाली को लेकर समय-समय पर केंद्र सरकार खासकर रेल मंत्रालय को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। अब आज पार्लियामेंट में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी ने नियम 377 के तहत जहानाबाद स्टेशन की बदहाली का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि “किसी शहर के रेलवे स्टेशन उसकी सौंदर्यता का बड़ा पैमाना होता है। जहानाबाद शहर का रेलवे स्टेशन सामान्य यात्री सुविधा के अभाव का दंश झेल रहा है। हालांकि वर्ष 2014 में इसे माडल बनाने की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई थी। इस दिशा में फिलहाल कोई कार्य नहीं हो सका। माडल स्टेशन के तहत स्टेशन के सर्कुलेटिग एरिया को विकसित करना, रेस्ट रूम, वेटिग रूम,नहाने की सुविधा के साथ – साथ महिलाओं के लिए अलग से वेटिग रूम, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, संकेतक, पे एंड यूज टायलेट, वाटर कूलर, प्लेटफार्म ऊंचे करना,एफओबी का निर्माण, सुर्कलेटिग एरिया में रैंप आदि का निर्माण कर स्टेशनों को विकसित किया जाना था। लेकिन मॉडल योजना के तहत इन योजनाओं में से किसी का संचालन अभी तक इस स्टेशन में नहीं हो सका है। परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय भी उपलब्ध है लेकिन इसमें भी साफ सफाई का घोर अभाव है। प्लेटफार्म संख्या दो पर बनाए गए महिला- पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा है लेकिन साफ सफाई के अभाव के कारण यह उपयोग लायक नहीं रह गया है। स्टेशन परिसर में लगाए गए भव्य तिरंगा इसकी खूबसूरती को जरूर बढ़ा रहा है लेकिन अन्य कवायत अभी तक अधर में ही लटका हुआ है। मैं आपके माध्यम से रेल मंत्री जी से मांग करता हूं कि जहानाबाद स्टेशन को मॉडल स्टेशन स्कीम के अनुसार सभी यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दें।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *