मार्च से “गिफ्ट” करें अपनी पसंदीदा किताबें और खिलौने
विजय शंकर
पटना : पटना नगर निगम द्वारा आम जन को अपशिष्ट प्रबंधन के गोल्डन रूल “Reduce-Reuse-Recycle” हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मौर्य लोक परिसर में वेस्ट टू वंडर थीम पर गार्डेन लाइब्रेरी एवं चिल्ड्रेन्स पार्क तैयार किए गए हैं । शुक्रवार को महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती मीरा देवी एवं नगर आयुक्त आनंद शर्मा द्वारा इनका उद्घाटन किया गया । उल्लेखनीय है कि लाइब्रेरी और पार्क का निर्माण निजी बैंक एचडीएफसी द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किया गया है ।
लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर महापौर ने लोगों से किताबें गिफ्ट करने की अपील की । उन्होंने कहा, “ज्ञान बांटने से बढ़ता है। अगर आपकी कोई पुरानी किताब है जो अच्छी हालत में है और उसे पटनावासी को पढ़ने के लिए देना चाहते हैं तो इस लाइब्रेरी में अवश्य दें। इससे आपकी खरीदी एक किताब को कई लोग पढ़ सकेंगे”।
पटना नगर निगम द्वारा मौर्य लोक परिसर में गर्डेन लाइब्रेरी “विवेकानंद लाइब्रेरी” एवं चिल्ड्रेन पार्क “नरेंद्र बाल उद्यान” उद्घाटनोपरान्त पटनावासियों के लिए खुल गया है । दोनों ही पार्क में फर्निचर, झूलों एवं साज सज्जा में कबाड़ की चीजों जैसे पुराने टायर, बेकार लोहा, प्लास्टिक बोतल, ड्रम आदि का इस्तेमाल किया गया है । दोनों ही पार्क आम जनता के लिए नि:शुल्क हैं।
गार्डेन लाइब्रेरी के कॉन्सेप्ट पर तैयार विवेकानंद लाइब्रेरी में किताबों का बंदोबस्त पटनावासियों की मदद से किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि आम तौर पर एक बार पढ़ने के बाद हम अपनी किताब को यदा कदा ही दोहराते हैं या रद्दी के भाव बेच देते हैं। मगर आम जन को कम से कम कचरा उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्येश्य से लाइब्रेरी में ऐसी ही किताबें रखी जाएंगी। पार्क के उद्घाटन के अवसर पर महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त महोदय, सशक्त स्थायी समिति के माननीय पार्षदगण एवं पटना नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी पसंदीदा किताबें भेंट की गईं ।
बस्ती के बच्चों ने किया नरेंद्र बाल उद्यान का शुभारंभ
स्वामी विवेकानंद जी के बचपन के नाम “नरेंद्र” से प्रेरित चिल्ड्रेन पार्क का नाम नरेंद्र बाल उद्यान रखा गया है। इस पार्क का शुभारंभ माननीय महापौर एवं माननीय उप महापौर द्वारा बस्ती के बच्चों के साथ मिलकर किया गया। इस पार्क में कुछ खिलौने भी रखे जाएंगे। पटनावासियों से इसकी अपील करते हुए उप महापौर ने कहा, “अगर आपके पास कोई पुराने खिलौने हैं जो सही सलामत हैं उन्हें कचरे में फेंकने की जगह इस पार्क में अवश्य दें। जो बच्चे महंगे खिलौने नहीं खरीद सकते उन्हें तो इसका लाभ मिलेगा ही, अन्य बच्चों में भी चीजों को शेयर करने की आदत को बढ़ावा मिलेगा।”
आपका कचरा किसी और के लिए लक्ष्मी है- नगर आयुक्त
पार्क और लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर नगर आयुक्त महोदय ने कहा, बीते जमाने में हमारे घरों में पुरानी चीजों को तब तक कचरे में नहीं फेंका जाता था जब तक वह पूरी तरह से बेकार नहीं हो जातीं। कपड़े पुराने होने पर उनसे कवर, चादर यहां तक की पोंछा तक बनाकर इस्तेमाल किया जाता था। इससे पैसों की बचत तो कम होती ही थी, नई चीजों पर निर्भरता कम होने से कचरे का उत्पादन भी कम होता था। आप जन को यह आदत अपनाने के लिए ही लाइब्रेरी और चिल्ड्रेन पार्क में पुरानी किताबों और खिलौनों की दरकार है ताकि आपका सामान तब तक इस्तेमाल में बना रहे, जब तक उसका इस्तेमाल मुमकिन हो। इस छोटी सी कोशिश से हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”
एचडीएफसी बैंक की शाखा में दान करें किताबें और खिलौने- मनीष सिन्हा
विवेकानंद लाइब्रेरी के लिए किताबें और नरेंद्र बाल उद्यान के लिए खिलौने क्राउडसोर्स करने के लिए निजी बैंक एचडीएफसी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी । पार्क के उद्घाटन के अवसर पर सर्किल हेड, बिहार, एचडीएफसी बैंक मनीष सिन्हा ने कहा, “पटना स्थित एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक आप अपनी किताबें और खिलौने दे सकते हैं। किताबें एवं खिलौने देने वालों को पटना नगर निगम एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।”
मौके पर पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्यगण, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, देवेंद्र सुमन, उप नगर आयुक्त, पटना नगर निगम एवं एचडीएफसी बैंक के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।