उत्तराखंड ब्यूरो
हरिद्वार । आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बुधवार को डामकोठी में, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर तथा हरिद्वार जनपद की आपस में लगने वाली सीमाओं में क्या-क्या व्यवस्थायें करनी हैं, गुण्डा ऐक्ट में जो निरूद्ध हैं तथा जो जिला बदर हैं एवं जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, उनकी सूचना एक-दूसरे को उपलब्ध कराना, आवश्यकतानुसार चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान दोनों जनपदों के अधिकारियों ने मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, जो अवैध मदिरा के कारोबार में लिप्त हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने, जो भी टैंकर आदि इन बाॅडर इलाकों से निकलते हैं, उनकी कड़ी निगरानी करना आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा मुजफ्फरनगर एवं हरिद्वार में नोडल अधिकारी नामित करने, बाॅर्डर जनपदों के एसडीएम एवं सीओ को आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये संवाद बनाये रखने तथा समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पीएल शाह, अपर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर आलोक यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अंशुल सिंह, एसडीएम हरिद्वार पी.एस. राणा, एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता, एसडीएम भगवानपुर, एएसडीएम रूड़की विजय नाथ शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार, एसपी ग्रामीण हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल, आबकारी अधिकारी हरिद्वार पवन कुमार सिंह, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।