देशभर के 26 विपक्षी दलों ने नए गठबंधन की घोषणा की, नए गठबंधन का नाम देश के नाम पर India पर सहमति

नेशनल ब्यूरो

नयी दिल्ली /बंगलुरु: देशभर के 26 विपक्षी दलों ने एक सुर में अपने नए गठबंधन की घोषणा कर दी है। नए गठबंधन का नाम देश के नाम पर India रखा गया है। इस घोषणा के साथ ही यह तय हो गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में India बनाम NDA के बीच सीधा मुकाबला होगा। NDA में कुल 38 सियासी दल शामिल हैं। वहीं एडीए के खिलाफ एकजुट हुए नए गठबंधन India में 26 राजनीतिक दल एक सुर में शामिल हुए हैं। इन दलों का प्रयास है कि भाजपा के एक प्र​त्याशी के विरुद्ध एक ही प्रत्याशी विपक्ष का भी रहे ताकि विपक्ष के वोट बंटने न पाए और विपक्ष भाजपा के नेतृत्व वाले एडीए को हराने में कामयाब हो जाए।

India का मतलब इंडियन नेशनल डेमाक्रेटिक इंक्लसिव अलायंस

विपक्ष के संयुक्त गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमाक्रेटिक इंक्लसिव अलायंस रखा गया है। इस गठबंधन का जब हम अंग्रेजी में शॉर्टफार्म करते हैं तो यह I से इंडियन, N से नेशनल, D से डेमोक्रेटिक, I से इंक्लसिव और A से अलायंस बनता है। 2024 के लोकसभा के आम चुनाव में विपक्षी दलों ने इसी नए नाम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है। समाचार लिखे जाने तक इस घोषणा के संबंध में विपक्षी दलों की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी।

देशभर के विपक्षी दलों के नेता इस वक्त कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु में जमा हैं। इन नेताओं में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की मुखिया सुश्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजद नेता लालू प्रसाद यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं विपक्षी की पिछली बैठक में मौजूद ना रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल हैं। इन नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की एकता से बौखला गई है। इस बौखलाहट के कारण भाजपा विभिन्न दलों से टूटे हुए गुटों को जोड़कर जबरन अपना कुनबा बड़ा करके दिखा रही है। विपक्षीय नेता यह भी कह रहे हैं कि जो भाजपा चिल्ला चिल्लाकर यह प्रचार करती थी कि उनके पास मोदी है, फिर अचानक देशभर के टूटे हुए गुटों को इकट्ठा करके ताकत दिखाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *