बिहार टाइम्स द्वारा आयोजित “बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव 2024” में भाग लेने
आये प्रवासी बिहारियों के साथ आपसी विचार-विमर्श
विजय शंकर
पटना : चैम्बर की ओर से प्रवासी बिहारियों का सम्मान एवं उनके साथ विचारों का आदान-प्रदान
आज 14 नवम्बर को बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कि
सहभागिता में बिहार टाइम्स द्वारा आयोजित “बिहार टाइम्स कॉन्क्लेव 2024” में भाग लेने
आये प्रवासी बिहारियों के साथ आपसी विचार-विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन चैम्बर प्रांगण
किया गया तथा अतिथियों को सम्मानित किया गया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने प्रवासी बिहारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
आपसभी का सदैव स्वागत है और किसी भी नए प्रोजेक्ट में हाथ बटाने पर चैम्बर सदैव हर
प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहेगा I उन्होंने आगे कहा कि इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य दुनिया
भर के बिहारी मूल के लोंगों को एक मंच पर लाना है जिससे कि वे अपनी जड़ों से जुडकर
अपने गृह राज्य बिहार के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित हों साथ ही इसके लिए
साधनों का पता लगाकर प्रवासी बिहारियों को अवसर प्रदान करने में सहयोग करना है I
पटवारी ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में एक दर्जन से अधिक देशों के प्रवासी बिहारी भाग
ले रहे हैं यथा – अमेरिका, इंग्लैंड, स्वीडेन, यूएइ,सऊदी, कतर, जापान आदि देशों के प्रवासी
बिहारी भाग ले रहे हैं I उन्होंने बताया कि बिहार में पर्यटन, फ़ूड प्रोसेसिंग, आईटी, स्टार्टअप कि
अशीम सम्भावनाये है इसलिए इसमें प्रवासी बिहार सहयोग करें I कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए
बिहार टाइम्स के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड
इंडस्ट्रीज लगातार अपने स्तर से तो प्रयासरत है ही कि राज्य में अधिकाधिक लोग निवेश के
लिए आगे आयें जिससे कि राज्य का आर्थिक विकास हो और यहाँ के ज्याद से ज्यादा लोगों को
रोजगार का अवसर मिल सके I चैम्बर इस प्रकार कार्यों में लगे अन्य संगठनो को भी हर सम्भव
सहयोग करता रहता है I
प्रवासियों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कनक्लेव कि अवधि जो एक साल
पर होती है वह बराबर होते रहना चाहिए, चाणक्य अर्थ का एक सेंटर होना चाहिय था चाणक्य
कि आदमकद प्रतिमा होनी चाहिय, जिस प्रकार से बिहार के लोंगों ने मौरिस एवं सूरीनाम का
चहोमुखी विकास किया है उसी प्रकार से बिहार के विकास पर भी अपनी जाति-धर्म को भुलाकर
ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिय, चैम्बर प्रवासियों के लिए एक प्लेटफार्म दे जिससे बिहार के
उत्थान के लिए एक्शन प्लान का सही ढंग से अनुपालन हो सके साथ ही इसके लिए एक टास्क
फ़ोर्स बनाने कि आवश्यकता है जो इस काम में सहयोग कर सके I कॉन्क्लेव में लिए गए
निर्णयों का डॉक्यूमेंटेशन होना चाहिय और उनका कार्यान्वयन होना चाहिए, इसमें बिहार सरकार
को भी आगे बढकर सहयोग करने के लिए प्रेरित करना होगा I प्रवसियों ने बताया कि बिहार के
लिए हमलोग बहुत कुछ करना चाहते है परन्तु कहाँ क्या करे इस पर मार्गदर्शन कि आवश्यकता
है इसमें चैम्बर एवं सीआईआई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है I
बैठक में प्रवासी बिहारियों में सेवानिवृत लेफ्टिनेट जनरल अभय कृष्ण, प्रणव पटेल,
मनीष सिन्हा, डॉ० सत्यजीत कुमार सिंह, अजय कुमार, निदेशक, बिहारटाइम्स डेवलपमेंट
फाउंडेशन, बिनय कुमार सिंह, डॉ० पंकज कुमार गुप्ता, नीरज, फाउंडर, खेटी, विकाश रंजन,
ओ० पी० सिंह आदि सम्मलित हुए I
बैठक में चैम्बर कि ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ
पाण्डेय,कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन, मुकेश कुमार जैन, पवन भगत, अजय कुमार, अशोक
कुमार, विकास कुमार, आशीष प्रसाद, रमेश गाँधी, रोहित सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में
सदस्य सम्मलित हुए I
महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत बैठक का समापन हुआ I