Yogesh suryawanshi 27 दिसम्बर, शुक्रवार
सिवनी/कुरई : कुरई थाना क्षेत्र में नागपुर से मंडला जा रही यात्री बस क्रमांक MH 40 V 5531 लगभग 3 बजे NH 44 नेशनल हाईवे स्थित कुरई से मंडला जा रही थी, सामने चल रहे ट्रक ने अचानक मवेशियों के आ जाने पर ब्रेक लगाने से पीछे आ रही यात्री बस ट्रक पर जा घुसी जिससे कि बस पर सवार यात्रियों को मामूली छोटे आई जिन्हें समाज सेवी मुकेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों तत्काल 108 को सूचित कर यात्रियों को कुरई उपस्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया।