श्री गुरुग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां भी दिल्ली लायीं गयीं
विजय शंकर
पटना,: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने अफगानिस्तान से भारतीयों को स्वदेश लाये जाने के लिए केंद्र सरकार की सराहना की है। अफगानिस्तान की शासन व्यवस्था पर तालिबान के कब्जे के बाद भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो तत्परता दिखाई है, वह सराहनीय और अभिनंदनीय है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि मंगलवार को सिखों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों को भी अफगानिस्तान से दिल्ली लाया गया। इन्हें रिसीव करने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी खुद एयरपोर्ट पहुंचे। साथ ही 78 लोगों को भारत लाया गया, जिसमें 25 भारतीय हैं। संकट के समय में सरकार ने जो भारतीयों की वापसी एवं दूसरे देशों के लोगों की मदद कर जिस मानवता का परिचय दिया है, उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
श्री यादव ने कहा कि 16 अगस्त से लेकर अब तक भारतीय वायुसेना और एअर इंडिया के छह विमानों से 700 से अधिक भारतीयों को काबुल से स्वदेश लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि काबूल से भारतीयों को लाना आसान नहीं था। इसके लिए लगातार प्रयास किये गये। भारतीयों की वापसी भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में देखी जा रही है।