सुभाष निगम
नई दिल्ली । संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पटना मुख्य नहर के उतरी छोर पर MORTH द्वारा एम्स गोलंबर, भूसौला नहर से नौबतपुर तक निर्माणाधीन सड़क को एन एच 98/139 के कनपा तक विस्तारित कर निर्माण किये जाने की मांग की है।
दिए गए पत्र
————-
आदरणीय श्री गडकरी जी,
मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र अंतर्गत पटना मुख्य नहर के उतरी छोर पर MORTH द्वारा एम्स गोलंबर, भूसौला नहर से नौबतपुर तक निर्माणाधीन सड़क को एन एच 98/139 के कनपा तक विस्तारित कर निर्माण किया जाय।
निर्माणधीन सड़क पटना एम्स गोलंबर से रामनगर कन्हौली 6 लेन सड़क को जोड़ती है। यह सड़क एन एच 98/139 के समानांतर भी बन रही है।
अभी दक्षिण बिहार से सभी छोटी गाडियां एन एच 98/139 के कनपा से नहर के दक्षिणी छोर पर बनी सड़क से एम्स गोलंबर पहुंचती हैं। इस पर काफी ट्रैफिक लोड है। अगर निर्माणधीन सड़क को एन एच 98/139 के कनपा तक विस्तारित नहीं किया गया तो नहर के उतरी छोर पर MORTH द्वारा बनाए जा रहे सड़क का कोई विशेष फायदा नहीं होगा।
इस सड़क के बनने से एन एच 98/139 के कनपा से एम्स गोलंबर तक ट्रैफिक लोड काफी घटेगा। नौबतपुर लख पर हमेशा लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी।
अतः विनम्र अनुरोध है की उपर्युक्त वर्णित तथ्यों की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान और भविष्य में होने वाली भीषण जाम की समस्या से पटना वासियों को मुक्त करने हेतु MORTH द्वारा पटना मुख्य नहर के उतरी छोर पर निर्माणधीन एम्स गोलंबर भुसौला से नौबतपुर सड़क को एन एच 98/139 के कनपा तक विस्तारित करने हेतु द्रुत कार्रवाई का आदेश देने की कृपा करें।
सादर।
(राम कृपाल यादव)
श्री नितीन गडकरी
माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
भारत सरकार।