बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम पश्चिम बंगाल में सरकार गठन के लिए पूरी ताकत लगा रही भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा चुनाव में राज्य में सरकार गठन का दावा किया है। वह गुरुवार को दक्षिण हावड़ा में पहुंचे। वह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के साथ भाजपा नेता मसूद आलम खान के घर पहुंचे थे।
इसके बाद बंगाल की राजनीति पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता को अब परिवर्तन चाहिए। इसलिए तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता व दिग्गज मंत्री तक भाजपा में शामिल हो रहे हैं। राज्य में हर दिन सैकड़ों लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से बंगाल की जनता ने 34 साल के वामफ्रंट सरकार को हटा कर तृणमूल कांग्रेस के हाथों सत्ता का भार सौंपा था, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस पर खरी नहीं उतरीं। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले बंगाल पूरे भारत का नेतृत्व करता था, लेकिन इसके बाद स्थिति बदलते चली गयी। पहले वामफ्रंट सरकार और 10 वर्षों से तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने बंगाल को खोखला कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने सोनार बांग्ला बनाने के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन सोनार बांग्ला बनाने की बात तो दूर, पूरे बंगाल में भय व हिंसा का माहौल बन गया। यही कारण है कि अब राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के जिस भी जिले में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, हर जगह भारी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इससे यह साफ हो जाता है कि अब राज्य की जनता परिवर्तन चाहती है। यहां की जनता एक बार फिर से बंगाल को सोनार बांग्ला देखना चाहती है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले दिन में राज्य में परिवर्तन होगा और भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
इधर, भाजपा नेता मसूद आलम खान ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से बातचीत हुई है। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में जाकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने का जिम्मा सौंपा है।