किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में सदर थाना क्षेत्र डांगी वस्ती स्थित एक से अधिक ट्रांसपोटर्स ब्रांच शराब मामले में जांच के दायरे में बुरी फसी।
मामले में उत्पाद अधीक्षक संत्तार अंसारी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डांगी वस्ती स्थित छ संस्थानों की व्यवसायिक परिसर में महिन्द्रा सुपरो मिनी ट्रक लगा था ।जांच में उत्पाद विभाग पुलिस को शराब की बड़ी खेप उक्त ट्रक से बरामद हुआ है।
उन्होने कहा कि विदेशी शराब की कुल 1448 बोतलों में 558 लीटर शराब है। लेकिन मिनी ट्रक का कोई भी बारिश वहां नही मिला।चूंकि उक्त स्थल पर एक से अधिक ट्रांसपोर्टर्स की कम्पनियों का ब्रांच है ।इसीलिए सभी मौजूद कम्पनियों के ब्रांच मेनेजर से संदेह के आधार पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा पूछताछ किया जा रहा है और ट्रक नंबर से ओनर का डिटेल लेकर उनसे भी पूछताछ होगी। दोषी पाए जाने पर नि:संदेह कार्यवाई होगी।