विजय शंकर
पटना । मंगलवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय संसदीय कार्य व वाणिज्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी एवं माननीय खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निवारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बिहार सरकार के संसदीय कार्य एवं वाणिज्य मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि 2024 लोकसभा एवं 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी इसको लेकर दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। इसके साथ ही अन्य कई संगठनात्मक मुद्दों पर भी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा होगी। श्री चैधरी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी को अब भारतीय जनता पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है इसलिए वो सुर्खियों का हिस्सा बने रहने के लिए जनता दल (यू0) के विषय में अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं। कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिलास्तर पर कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने ही कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाने की शुरुआत की थी और उनकी जयंती के दिन सबसे अधिक हमारी पार्टी ही आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधान परिषद के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *