किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रायपुर खरखरी पंचायत में चल रहें बुच्चरखाना स्थानीय ग्रामीण लोगों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है। बुच्चड़खाना के विषेशी बदबूदार हवा के कारण ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ी और पलायन की नौबत आ गई हैं।स्थानीय ग्रामीणों के मुताविक अगर जिला प्रशासन एवं यहा के जनप्रधिनियों के द्वारा यदि हमलोगो की समस्या पर ध्यान नही दिया गया और इस बुचड़खाने को ग्रामीण आवासीय क्षेत्र से दूर दुसरे जगह शिफ्ट नही किया गया तो इस क्षेत्र के ग्रामीनों को गांव से पलायन करना पड़ सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस बुच्चड़खाने के दुर्गंध के कारण आसपास के कई गाव के ग्रामीण प्रभावित है ।इसके आसपास के प्रमुख गांव में रायपुर खरखरी सहित निकराबारी केशोझाड़ा, नयाबस्ती, भेभेरी व अन्य कई गांव बुरी तरह प्रभावित है जिसमें लगभग 10 हजार लोगो का जीवन संकट में है ।