श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में हर तरफ उत्सवी माहौल
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना, 21 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सवी माहौल है। हर तरफ मंगलगीत गाये जा रहे हैं।
श्री यादव ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राम नगरी सहित पूरा देश राममय हो गया है। सोमवार को रामलला अयोध्या के नये मंदिर में विराजमान होंगे। इस शुभ कार्यक्रम के लिए पूरे देश में निमंत्रण बांटा गया है। श्री यादव ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिहार में भी हर जगह उत्सव सा माहौल है। श्री गुरु गोबिंद सिंह की नगरी पटना साहिब में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। हर जगह भगवान राम के भक्ति गीत गूंज रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि मंदिरों को दीपों व रंगीन बल्बों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे मंदिरों की भव्यता देखते ही बन रही है। मंदिरों में पूजा-पाठ की विशेष तैयारी है। बाजारों में महावीरी पताका की दुकानें सजी हुई हैं। सड़कों को तोरणद्वार और भगवा ध्वजों से सजाया गया है।