उत्तराखंड ब्यूरो
पौड़ी : सरकार के पांच वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से लाइव प्रसारण के माध्यम से उत्तराखंड के 70 विधानसभाओं में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेल विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे लोगों को आने वाले समय में काफी सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्योग सहित अन्य में भी बेहतर कार्य किये गए हैं। कहा कि राज्य सरकार ने जो भी घोषणाएं की है उन्हें धरालत पर उतारने का कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12वीं तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन अध्यन हेतु मोबाइल टैबलेट वितरण किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत और नेपाल को जोड़ने वाले पुल की स्वीकृति भी दे दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड देश का पहला विकसित राज्य बनेगा। कहा कि सरकार ने आशा, आंगनबाड़ी, उपनल, पीआरडी, अथिति शिक्षक सहित अन्य कार्मिकों का वेतन में वृद्वि की है। वहीं जनपद पौड़ी गढ़वाल के 06 विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

जनपद के 06 विधानसभाओं में स्थानीय विधायकों द्वारा प्रतिभाग कर सरकार द्वारा किये गए कार्यों की उपलब्धि गिनाई। इधर बस स्टेशन पौड़ी में क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोहली तथा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक मुकेश कोहली ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार जनता के हितों में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत हर गांव को सड़क से जोड़ने का कार्य किया गया है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने के लिए न्यूनतम प्रतिशत पर ऋण वितरित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय वह स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। कहा कि हर क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रहे लोगों अन्य लोगों को भी प्रेरणा देनी चाहिये। आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक व जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर लोगों को सम्मानित किया तथा स्वयं सहायता समूहों को 05-05 लाख के चेक वितरित भी किये गए।
श्रीनगर विधानसभा में सरकार के 5 वर्ष पूर्ण होने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें जिससे स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकेंगे। कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसका लाभ लोगों को आसानी से प्राप्त हो रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *