नेशनल ब्यूरो

नयी दिल्ली : त्योहारी मौसम में लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने  घर जाते हैं और ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलने में दिक्कत होती है । लोग तीन माह पहले ही टिकट कटवा लेते हैं फिर भी लोगों को महा  भीड़ का सामना करना पड़ता है । स्लीपर कोच पैसेंजर का सामान्य डिब्बा और एसी कोच स्लीपर बन जाता है और रेलवे कर्मचारी भी रोक नहीं पते हैं । ऐसे में रेलवे को अतिरिक्त बोगी , स्पेशल ट्रेन चलाना पड़ता है । इस बार रेलवे गणेश चतुर्थी , दुर्गा पूजा , दीवाली और bihar के महापर्व छठ पूजा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है । उम्मीद की जा रही है कि bihar आने -जाने वालों की भीड़ को इस बार टिकट मिल जायेगा भले ही स्पेशल टर्न में क्यों न जाना पड़े ।

दक्षिण रेलवे ने इस बारे में शुक्रवार को ऐलान किया जिसमें कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है जिससे कन्फ़म टिकट मिलने में आसानी होगी । जानकारी के अनुसार  दक्षिण रेलवे ने सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा ।

1. MGR चेन्नई सेंट्रल-संतरागाछी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन. ट्रेन नंबर 06089 चेन्नई से चलकर संतरागाछी जाएगी. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में एक बार होगा. ट्रेन सितंबर से नवंबर के बीच कुल 13 बार दौड़ेगी. वहीं डाउन ट्रेन नंबर 06090 की सप्ताह में एक बार दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी.

2. तांबरम-संतरागाछी-तांबरम के बीच भी स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन 06095/06096 सितंबर से लेकर नवंबर के बीच हफ्ते में एक बार संचालित की जाएगी. अप ट्रेन गुरुवार और डाउन ट्रेन शुक्रवार को संचालित की जाएगी.

इसे अतिरिक्त दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी जो पटना से पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन होगी । पुरी से पटना के बीच ट्रेन नंबर 08439 ट्रेन का संचालन किया जाएगा. ट्रेन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच संचालित होगी. वहीं पटना से पुरी हर रविवार को ट्रेन नंबर 08440 का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दोनों स्टेशनों के बीच चलेगी ।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गणेश पूजा के त्योहार को देखते हुए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं । हर साल लाखों की संख्या में लोग मुंबई से कोकण के बीच गणेश पूजा के समय सफर करते हैं।  ऐसे में इन लोगों को कंफर्म टिकट देने के लिए रेलवे ने 342 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है । सभी स्पेशल ट्रेनों का संचालन 7 सितंबर से होगा. इनमें से कोंकण रेलवे 7 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाला है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *