बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में बना “आसानी” चक्रवात तूफान और मजबूत होता जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज यानी सोमवार को चक्रवात के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश होती रहेगी। फिलहाल यह चक्रवात सोमवार सुबह 8:00 बजे के करीब यह चक्रवात अंडमान निकोबार दीप समूह के पोर्ट ब्लेयर से 620 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। जबकि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम समुद्र तट से 640 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और ओडिशा के पुरी समुद्र तट से 740 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व में स्थित है। मौसम विभाग ने बताया है कि धीरे-धीरे चक्रवात तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में बारिश जारी है। पश्चिम बंगाल में इसका सबसे अधिक प्रभाव 10 मई को पड़ेगा। नौ मई तक समुद्र से मछुआरों को वापस लौटने को कह दिया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने सोमवार सुबह बताया है कि चक्रवात के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर समेत कोलकाता, हावड़ा और हुगली के विस्तृत इलाके में लगातार बारिश हो रही है जो सोमवार को भी दिनभर जारी रहेगी। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है जो मंगलवार को 60- 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। सोमवार को राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जबकि न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। लगातार बारिश की वजह से गर्मी से हल्की राहत तो मिली है लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 12 मई को चक्रवात का प्रभाव खत्म हो जाएगा और तापमान के बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *