संजय श्रीवास्तव
आरा। लीलावती एजुकेशन ट्रस्ट और ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल के संस्थापक स्व रामाधार सिंह का तीसरी पुण्यतिथि बड़कागांव, ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रद्धांजलि अर्पित कर के मनाया गया। स्व रामाधार सिंह को फूलों और माला से अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इस कार्यक्रम का उद्घाटन में ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अभियंता अरुण कुमार सिंह, प्राचार्य नीतू सिंह और ट्रस्ट के अधिकारी प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्व रामाधार सिंह का सपना था कि गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे शहर में भटकना नहीं पड़े। इस कारण ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल की स्थापना किया गया है। इस स्कूल का सभी वर्ग मे सुपर -30 का जो प्रोजेक्ट था कि प्रत्येक वर्ग में 30 ही बच्चे पढ़ेंगे, सभी वर्ग में केवल एक ही सेक्शन रहेंगे , इस प्रोजेक्ट को हम लोगों ने पूरा कर दिया है। 30 बच्चों के बाद हम लोग एक भी एडमिशन नहीं ले रहे हैं अगर सीट खाली रहेगा तभी हम लोग एडमिशन लेंगे। अब जो भी सीट खाली रहेंगे उसके लिए प्रत्येक वर्ष जनवरी महीना के अंतिम सप्ताह में नामांकन परीक्षा होगा । इस स्कूल का खास बात यह है कि यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को बाहर में ट्यूशन की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। नीतू सिंह ने कहा कि इस स्कूल की बहुत कम समय में काफी ऊंचाइयों तक शिक्षा के माध्यम से पहुंच गई है। यह विद्यालय शाहाबाद का गौरव के रूप में स्थापित हो रहा है। इस स्कूल में पढ़ाई बच्चों को अंग्रेजी मीडियम के तहत कराई जाती है। और हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को ट्यूशन और कोचिंग की कोई तरह की जरूरत नहीं पड़ती है। वही “लीलावती एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट” के अधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि ब्राईट कैरियर पब्लिक स्कूल,भोजपुर का एक ऐसा स्कूल है जहां बच्चे अपने सपना को साकार करते हैं। सभी वर्ग में तीस सीटों के लिए जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनको आने वाले समय में और काफी सुविधा मिलने वाली है।
इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर रवीश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार पटेल , उत्पल कांत तिवारी ,सूरज कुमार ,श्वेता कुमारी ,श्रेया सिंह रुपाली सिंह , नंदनी कुमारी,जोया खान, और शालू कुमारी उपस्थित थे।