*शेष बारह प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह
सुबोध,
किशनगंज। किशनगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस।कुल दाखिल पर्चा 15 में से 12 प्रत्याशी शेष बचें।नामांकन वापसी की अंतिम तिथि दिनांक 8अप्रैल सोमवार को देर शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों में क्रमश तीन में श्री प्रदीप बैठा , मो.जाफर हुसैन एवं श्री दिलीप पासवान सभी स्वतंत्र उमीदवार वार है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किशनगंज लोक सभा चुनाव मे उम्मीदवारों को बाबुलआजम-बासपा – हाथी ,मुजाहिद आलम-जदयू-तीर,मो. जावेद-कांग्रेस-हाथ,अख्तरुल ईमान-एआईएमआईएम-पतंग,शाहबुज्जमा भारतीय-समाज पक्ष दल-ब्लैकबोर्ड ,मो गुफरान जमाली-स्वतंत्र-पानी गरम करने वाला राड,छोटे लाल महतो-स्वतंत्र-एयर कंडीशनर , मो. कौशर प्रवेज-स्वतंत्र-सेब,रवि कुमार राय-स्वतंत्र-आटो रिक्शा, विदेशी ऋषि देव-स्वतंत्र-बल्ला (बैट) , विश्वनाथ टुडू-स्वतंत्र-हरमोनियम एवं हसीरुल-स्वतंत्र-अलमारी सहित कुल 12 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न।
उल्लेखनीय है कि नामांकन वापसी की संपूर्ण प्रक्रिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में संचालित हुआ।इस अवसर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार रजक,उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती परवीन जहाँ,अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज,कुंदन कुमार सिंह(जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी-सह जिला योजना पदाधिकारी- सह-विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय प्रशाखा)के साथ समाहरणालय के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।