विद्या भारती एवं शिशु शिक्षा प्रबंध के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा पंहुचे मूँगेर, वर्षा के कारण हुयी परेशानी, तीन दिवसीय खेल कार्यक्रम
मुख्य अतिथि गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज शूटर तथा जमुई जिला की विधायिका श्रेसी सिंह होगी , मूँगेर के विधायक प्रणव यादव इस कार्यक्रम का करेंगे उद्धघाटन
मनीष कुमार
मुंगेर : विद्या भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति की ओर से आयोजित 35वां प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता का कल बुधवार को भव्य शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम इस्ट कालोनी जमालपुर स्थित जेएसए मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध निशानेबाज सह जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार यादव,मूँगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह, जमालपुर रेल कारखाना के सीडब्ल्यूएम विनय प्रसाद वर्णवाल, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डा. केके सिन्हा आदि शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार प्रांत के 17 जिलों में संचालित विद्या भारती के करीब 176 विद्यालयों के लगभग 700 प्रतिभागी शामिल होंगे।
यह बातें आज मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्या भारती व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कही। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षा विद्या भारती के पांच केंद्रीय विषयों में से एक है। विद्यालय में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो यह हमारा प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय खेलकूद में सफल प्रतिभागी भागलपुर में 16 से 18 अक्टूबर के बीच आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा इसमें चयनित खिलाड़ी भोपाल में आयोजित अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगें। खेल को पूर्व में लोग महत्व नहीं देते थे। वर्तमान समय में खेल में लोग करियर बना रहे हैं तथा प्रसिद्धि भी प्राप्त कर रहे हैं। मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अमरनाथ केशरी, प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ से पहले शक्तिपीठ चंडिका स्थान, मां बड़ी दुर्गा मंदिर तथा दक्षिणेश्वर काली स्थान से ज्योति पुंज को विद्यालय लाया गया। इस ज्योतिपुंज को जेएसए मैदान ले जाया जाएगा।
इस खेल प्रतियोगिता में शामिल होने 700 बच्चे बच्चियां मूँगेर पंहुच कर काफी खुश है अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए काफी उत्कृश्ट दिखे उन्होंने कहा कि इस तरह की विद्यालय द्वारा कार्यक्रम कराने के लिए हम लोग विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद देते है और कल से जमालपुर के जे एस ए मैदान में खेल प्रतियोगिता होना है जो तीन दिनों तक चलेगा जंहा हमलोग अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।