बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में करीब 42 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान शेख मोहम्मद अदनान (25 साल), शेख मोहम्मद सैयाफ और 26 वर्षीय शमशेर आलम के तौर पर हुई है। तीनों ही हावड़ा के रहने वाले हैं। हावड़ा पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार रात 11:00 बजे के करीब इन्हें हिरासत में लिया गया था और रात भर पूछताछ के बाद सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें कोर्ट में पेश कर 14 दिनों की हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि लिलुआ, बेलूर और बाली स्टेशन पर औचक छापेमारी की गई थी। बेलूर रेलवे स्टेशन पर इन तीनों को पकड़ा गया और इनके पास से गांजा बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि ये तीनों कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में गांजा की तस्करी के लिए यहां लेकर आए थे। इन से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।