एडीएम सप्लाई ब्रजेश कुमार ने शत-प्रतिशत आधार लिंक राशन कार्ड कराने पर दिया जोर,

पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आपूर्ति अच्छी स्थिति में, शिकायतें नहीं      

vijay shankar

पटना । पटना जिला के एडीएम सप्लाई ब्रजेश कुमार ने बुधवार को कहा कि डिजिटलाइजेशन के युग में अब सारी व्यवस्था ऑनलाइन है और उपभोक्ताओं को शिकायत का मौका नहीं मिलता । उन्होंने कहा कि बिहार में सभी राशन कार्डधारी को आधार से जोड़ा जाना है, मगर जानकारी व जागरूकता के अभाव में लगातार निर्देशों के बावजूद मात्र 30 से 40 फीसदी राशन कार्ड धारी ने अपने कार्ड के सभी आश्रितों को आधार से लिंक किया है । राशन कार्डधारी आधार से लिंक करने को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं  जबकि डिजिटलाइजेशन के युग में यह आवश्यक है और आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर राशन कार्ड से आपूर्ति कभी भी बंद हो सकती है लगातार निर्देशों के बावजूद मंत्र 30 से 40 भेज दे राशन कार्ड धारी ने अपने कार्ड के सभी आश्रितों को आधार से लिंक किया है । उन्होंने कहा कि कार्ड धारी के साथ-साथ का कार्ड में दर्ज अन्य परिजनों का भी नाम आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है , नहीं तो कार्ड धारी का यूनिट भी काटा जा सकता है और आपूर्ति भी बंद हो सकती है लगातार निर्देशों के बावजूद मंत्र 30 से 40 भेज दे राशन कार्ड धारी ने अपने कार्ड के सभी आश्रितों को आधार से लिंक किया है ।

एडीएम सप्लाई ब्रजेश कुमार ने बताया कि पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हजारों कार्ड धारी को उन्होंने अभिलंब आधार कार्ड से टैगिंग करने का काम पूरा कर लेने को कहा है ताकि मिल रहे मुक्त अनाज का लाभ निर्बाध चलता रहे। उन्होंने लोगों को सावधान किया के केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार जन वितरण प्रणाली के सुधार में आधार कार्ड से लिंक नहीं होने पर कार्ड पर आपूर्ति बंद की जा रही है क्योंकि पाउस मशीन से आंकड़े online update होते रहते हैं ,जिससे बचने के लिए सभी राशन कार्ड धारी को अपने राशन कार्ड के सभी सदस्यों का भी आधार से जोड़ना अभिलंब जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट www.aepds.bih.nic.in को जनहित में जारी करके कहा कि इस साईट पर जाकर राशन कार्ड धारी अपने सभी सदस्यों को आधार से जोड़ सकते हैं अथवा संबंधित बीडीओ अथवा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर आधार टैगिंग करा सकते है। इसके अतिरिक्त किसी भी साईबर कैफे में जाकर भी इस लिंक से आधार कार्ड से टैगिंग करा सकते है।

एक बातचीत में एडीएम सप्लाई ब्रजेश कुमार ने कहा कि पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 2000 जन वितरण दुकान संचालित हैं और सभी में आपूर्ति और सप्लाई की स्थिति ठीक है और कहीं कोई शिकायत और अनियमितता की शिकायतें सामान्य तौर पर नहीं मिलती है। उन्होंने बताया कि पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 100 से अधिक दुकानों की रिक्ति है मगर समीपवर्ती अन्य दुकानों के साथ टैगिंग के जरिये हर हाल में आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को अनाज मिलने में कठिनाई नहीं हो ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *