किशनगंज 7 अप्रैल ।
डॉ आदित्य प्रकाश,भा.प्र.से. जिलाधिकारी, किशनगंज की अध्यक्षता में रामनवमी/चैती दुर्गा पूजा/चैती छठ त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु डीआरडीए स्थित रचना भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। साथ ही, सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ,प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग आयोजित हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर पूर्ण सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए सभी स्तर पर व्यापक सावधानी बरतने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में पूर्व अनुभव के आधार पर पूर्ण सावधानी बरती जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले पूर्व में किसी स्थान पर विधि व्यवस्था संबंधी कोई समस्या न रही हो, परंतु आपकी सूचना में आशंका जताई जा रही हो तो भी अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोरोना के कारण लॉकडाउन के हालात बने और व्यापक स्तर पर आयोजन नहीं हुए। परंतु, इस वर्ष लोगों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसलिए जुलूस व मेले की शक्ल में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग सकता है। अतः अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।
उन्होंने रामनवमी जुलूस में ऊंचे झंडो और मेलों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर बिजली के तारों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने सभी दंडाधिकारियो को संवेदनशील जगहों पर पूर्व भ्रमण करने और जुलूस के रूट मैप को लेकर अपने अपने क्षेत्र के आयोजकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने रामनवमी शोभायात्रा आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में डीजे बजाए जाने पर चर्चा करते हुआ निर्देश दिया कि जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है।साथ ही,उत्तेजक,भड़काऊ गाना , नारेबाजी तथा धारदार हथियार प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से निषेध करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अफवाह फैलाए जाने में सोशल मीडिया की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले किसी भी शख्स को तत्काल हिरासत में लिया जाए। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि अपने कर्त्तव्य निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी त्वरित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनू ने सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। रामनवमी शोभायात्रा में जुलूस के आगे और पीछे निश्चित रूप से पुलिस पदाधिकारी और बल रखें तथा गाना बजाने व नारेबाजी समेत पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी करवाएं।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार के आयोजन से पूर्व सक्षम प्राधिकार से आयोजन की अनुमति अनिवार्य होगी।
जिला नियंत्रण कक्ष के दूषभाष संख्या 06456225152 को जारी किया गया है। इसके प्रभार में मो आफाक अहमद डीसीएलआर( 8544412341)रहेंगे।साथ ही,फल पट्टी चौक पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।इसके प्रभार में अनिल कुमार दास,अनुमंडल पीजीआरओ(9006246517) रहेंगे।उक्त नियंत्रण कक्ष 8 अप्रैल से त्योहार समाप्ति तक अर्हनीस कार्यरत रहेगा।
उल्लेखनीय है कि डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश के द्वारा 105 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।यथा आवश्यक मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्ति किए गए है। किशनगंज शहरी क्षेत्र में 4 गशती दल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कार्यरत रहेंगे। पूरे जिले में 29 दंडाधिकारी चैती छठ पूजा, रामनवमी पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु तैनात रहेंगे।सभी बीडीओ , सीओ को निर्देश दिया गया है कि संयुक्त आदेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आपातकालीन मामले से निपटने हेतु चिकित्सा व्यवस्था, पारा मेडिकल स्टाफ,जीवन रक्षक आवश्यक दवा समेत मेडिकल टीम छठ घाटों,प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा एंबुलेंस व अन्य व्यवस्था को अलर्ट पर रखने हेतु सुदृढ़ रखेंगे।
अंत में जिलाधिकारी ने आम जनता समेत सभी पदाधिकारियों को आगामी त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
उक्त अवसर पर डीएम एसपी के अतिरिक्त श्री ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, श्री मनन राम उप विकास आयुक्त,सिविल सर्जन के साथ साथ अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी,सभी थानाध्यक्ष सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।