‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता ऊर्जा स्टेडियम में

विजय शंकर

पटना: बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में ‘अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25’ का आयोजन 25 फरवरी 2025 से 03 मार्च 2025 तक उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर, पटना, बिहार में किया जा रहा है।

इस आयोजन में अलग-अलग प्रदेशों की 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल मिलाकर लगभग 750 प्रतिभागी इसमें शिरकत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें भाग लेने वाले सारे प्रतिभागी सरकारी पदाधिकारी हैं और उनके द्वारा ही अलग-अलग विधाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार के विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उद्घाटन समारोह 25 फरवरी 2025 को संध्या 5:30 बजे, उर्जा ऑडिटोरियम, राजवंशी नगर, पटना में आयोजित किया जाएगा।

यह प्रतियोगिता कई सांस्कृतिक विधाओं में आयोजित होगी जिसमें लघु नाट्य प्रतियोगिता 25 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित होगी, संगीत प्रतियोगिता अट्ठाईस फरवरी से दो मार्च तक चलेगी, और तीन मार्च को नृत्य प्रतियोगिता होगा। प्रतियोगिता का आयोजन लघु नाट्य, हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, पाश्चात्य गायन, लोक गायन, वाद्य संगीत सहित विभिन्न श्रेणियों में किया जा रहा है। सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सिविल सेवा पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, गायक समेत सभी विधाओं में पुरस्कार वितरण किए जाएँगे ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार हैं। आयोजन समिति के सचिव वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री राहुल कुमार हैं ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग अंतर्गत केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड के तत्वावधान में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है।

इस आयोजन के सुचारु संचालन के लिए आयोजन के दौरान डॉक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और एम्बुलेंस चालक की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *