नेशनल ब्यूरो
नयी दिल्ली । कोरोना महामारी के चलते अत्यंत खराब हालत के मद्देनज़र दिल्ली में आज रात से अगले सोमवार तक कर्फ़्यू लागू करने की घोषणा मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कर दी है । साथ ही 26 अप्रैल तक सम्पूर्ण तालाबंदी की गयी है । दिल्ली में आज से एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लागू करने का फैसला सीएम-एलजी की बैठक में लिया गया जिसके बाद इसकी घोषणा की गयी । रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 तक लॉकडाउन किया गया है ।
सूत्रों की मानें, तो आज 19 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल को सुबह 5 तक दिल्ली में कर्फ्यू लागू रहेगा । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है । कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं की अनुमति रहेगी ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो । फिलहाल दिल्ली में आज रात से छ दिन का लाकडाउन रहेगा और स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जायेगा ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया और आज रात 10 बजे से अगले सोमवार तक लाकडाउन रहेगा । मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूर से दिल्ली छोड़कर नहीं जाने का अनुरोध भी किया है । दिल्ली सरकार ने उम्मीद जताई है कि एक सप्ताह के सम्पूर्ण लॉक डाउन से कोविड के मरीजों को राहत मिलेगी और आक्सीजन की आपूर्ति में भी सुधार आएगा ।