बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों में संभावित तौर पर बुधवार को दस्तक देने वाला तूफान यास आज चक्रवात का रूप लेगा। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को बताया गया है कि फिलहाल यह दीघा समुद्र तट से 650 किलोमीटर दूर है। आज यह तूफान चक्रवात का रूप लेगा और धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने लगेगा। तेज हवाओं की वजह से इसकी ऊंचाई 20 फुट तक हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका व्यक्त की है कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार लेकर यह चक्रवात पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के अलावा उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, हावड़ा और हुगली में प्रभावी हो सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में 24 घंटे पहले से ही बारिश हो रही है और उत्तर बंगाल में भी बारिश होगी। फिलहाल समुद्र तट पर भारी निम्न दाब है और दीघा के समुद्र तट से 650 किलोमीटर दूरी पर तूफान स्थिर है। यह तेज हवाओं की वजह से धीरे-धीरे चक्रवात में तब्दील हो रहा है और बुधवार शाम तक पारादीप और बंगाल की खाड़ी के बीच समुद्र तटीय इलाके पर प्रभाव डाल सकता है। इसकी गति 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना व्यक्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले से ही सतर्कता बरतते हुए समुद्र तटीय क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को समुद्र तट से दूर ले जाया जा रहा है।